नन्हे राजू ने कहा : ' ममी , ममी , क्लास में आज मैडम ने कहा कि ' मेरे जन्म की कहानी ' पर निबंध लिख कर लाना। यह बताओ ममी कि मैं कैसे पैदा हुआ था।
ममी कुछ सोच कर बोली : ' बेटा , एक दिन एक बड़ा सा हंस तुम्हें यहां लेकर आया था। '
' और ममी , आप और पापा कैसे पैदा हुए ?'
' हमें भी हंस लाए थे। '
' दादा दादी , नाना नानी का जन्म कैसे हुआ था ?'
' उन्हें भी बेटा , हंस लाए थे। '
राजू ने लिखा : ' हमारे परिवार में कोई भी उस तरह से पैदा नहीं हुआ जिस तरह लोग पैदा होते हैं। सभी किसी हंस के बच्चे हैं।
No comments:
Post a Comment